Star Utsav, Sony Pal, Zee Anmol & Colors Rishtey की वापसी DD Free Dish पर : प्रसार भारती द्वारा चलाई जा रही फ्री डीटीएच सर्विस से डीडी फ्री डिश के संदर्भ में हम आज यहां पर बात करेंगे स्टार उत्सव जी अनमोल कलर्स रिश्ते सोनी पल टीवी चैनल डीडी फ्री डिश 63 ई ऑक्शन में सम्मिलित होंगे या नहीं होंगे

डीडी फ्री डिश 63 नीलामी प्रक्रिया 18 नवंबर 2022 से स्टार्ट होगी जहां पर भिन्न-भिन्न टीवी चैनल सम्मिलित होंगे अभी प्रसार भारती ने न्योता दिया है और यह न्योता सिर्फ एक चैनल के लिए नहीं है जिसको मर्जी वह जाकर नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकता है
फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को नए टीवी चैनलों को ऐड किया जाएगा अब इन ने टीवी चैनलों में कौन से नए टीवी चैनल हो सकते हैं यह किसी को नहीं मालूम क्योंकि DD Free Dish MPEG-2 मैं सभी चैनल भरे पड़े हैं कोई भी स्लॉट्स खाली नहीं है अतः 11550 V 29500 वाली फ्रीक्वेंसी पर डीडी फ्री डिश के 18 टीवी चैनल चल रहे हैं
अब इन चैनलों को प्रसार भारती हो सकता है Mpeg4 में कन्वर्ट कर दें क्योंकि 1 अप्रैल 2022 को जब “Star Utsav, Zee Anmol, Colors Rishey, Sony Pal” चैनलों के साथ कुछ अन्य टीवी चैनल बंद हुए थे तभी DD Urdu टीवी चैनल को Mpeg4 में कन्वर्ट कर दिया गया था
अतः कयास यही लगाया जा रहा है 11550 वर्टिकल 29500 वाली फ्रीक्वेंसी के सभी चैनलों को या कुछ चैनल को MP4 में कन्वर्ट किया जाएगा अगर कन्वर्ट नहीं किया जाए तो किस प्रकार से चैनल ऐड होंगे
DD Free Dish से Big Magic चैनल Remove होते ही Zee Network बिग मैजिक को बंद कर देगा

डीडी फ्री डिश पर चल रहा है बिग मैजिक टीवी चैनल अगले कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा और उम्मीद यही की जा रही है अगर यह टीवी चैनल बंद होता है तो एक Slots खाली हो जाएगा जब एक Slot खाली होगा तो किसी और भी अच्छे चैनल की आने की उम्मीद है और वही पर Zee Anmol टीवी चैनल ज़ी नेटवर्क का चैनल है तो हो सकता है बिग मैजिक की जगह पर ज़ी अनमोल आ जाए और हम आपको बताते चलें Sony Network और Zee Network एक दूसरे में मर्ज हो गए हैं और यह अपने 3 चैनलों को बिल्कुल ही बंद कर रहे हैं जिनके नाम है Zee Action, Zee Clasic और Big Magic.
DD Free Dish पर दो और चैनल ABZY नेटवर्क के बंद हो सकते हैं

जैसा की आप सबको मालूम है 1 अप्रैल 2022 को डीडी फ्री डिश से एबीजी नेटवर्क का एबीजी धाकड़ टीवी चैनल रिमूव कर दिया गया और उम्मीद यही की जा रही है और कयास लगाया जा सकता है कि एबीसी नेटवर्क अपने दो और टीवी चैनल जो चल रहे हैं उनको रिमूव कर देगा तो दो नए स्लॉट और मिल जाएंगे जिस पर नए टीवी चैनलों की आने की पूरी उम्मीद है
दोस्तों यह तो रहे एक अनुमान की कुछ नया किस प्रकार से डीडी फ्री डिश पर हो सकता है और प्रसार भारती को किस प्रकार से फायदा मिल सकता है अगर कुछ और नई अपडेट मिलती है हम यहां पर पोस्ट करेंगे आप लोग जरूर हमारी पोस्ट को देखें